
मुंबई: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर, मुंबई की आंदोलन भूमि आज़ाद मैदान में नमो नमः संस्था के अध्यक्ष, जीवप्रेमी एवं समाजसेवक विक्रम मकोजी कांबले, मुंबई पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण आव्हाण, पुलिसकर्मी जनार्दन जाधव, सुनील साठे, अनिल सकपाल, म्हालसा सूर्यवंशी, सुप्रिया झलके तथा अन्य आंदोलनकारियों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।