कामन में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न

वसई पूर्व: हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वसई पूर्व के कामन क्षेत्र में एक भव्य शोभायात्रा तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। रविवार प्रातः 11:00 बजे, कोल्ही गांव स्थित गांवदेवी मंदिर से भगवा ध्वज थामे रामभक्तों की विशाल जनसमूह यात्रा प्रारंभ हुई। भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ यह यात्रा लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कामन के श्रीराम मंदिर तक पहुंची।
यात्रा के उपरांत श्री राम सेवा समिति की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री सदाशिव चतुर्वेदी ‘मधुर’ ने की तथा संचालन उमेश मिश्र ‘प्रभाकर’ ने किया।
इस अवसर पर युवा ओज कवि राजेश ‘अल्हड़ असरदार’ के संयोजन में सुप्रसिद्ध कवियों—डाॅ. मृदुल ‘महक’, अन्नपूर्णा ‘सरगम’, तथा रामकृष्ण गुप्ता ने अपनी शानदार कविताओं से उपस्थित जनसमूह को रससिक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में:
- दिनेश म्हात्रे
- जीत सिंह
- सुनील मिश्रा
- बाला सकपाल
- तथा श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री फूलचंद जी प्रजापति शामिल रहे।
शोभायात्रा का आयोजन सकल हिंदू समाज के प्रमोद मिश्रा, अश्विन कुमार, शिवम यादव, विमलेश दुबे, दिनेश विश्वकर्मा, निलेश दुबे, बिपिन पांडे, आकाश हजारे, राहुल दुबे, निशांत भुसाले और रतन पटेल द्वारा किया गया।
भीषण गर्मी के बावजूद, हजारों की संख्या में रामभक्त महिलाएं, पुरुष और बच्चे इस यात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा मार्ग पर जलपान व शरबत की व्यवस्था स्थानीय व्यापारियों और ग्रामवासियों द्वारा की गई थी। अंत में राजेश दुबे ने सभी सहयोगियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।