मुंबई, 20 जून 2025 | संवाददाता
भारत की घरेलू और तकनीक-आधारित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपने सीरीज ए फंडिंग राउंड को 100 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया है। मई 2025 में कंपनी ने 50 करोड़ रुपये की नई फंडिंग हासिल की, जो इसी राउंड का विस्तार थी। इससे पहले जनवरी 2025 में भी ओबेन ने 50 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अब तक कंपनी कुल 200 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल कर चुकी है। इस लेटेस्ट राउंड में हेलिओ होल्डिंग, शारदा फैमिली ऑफिस, कै फैमिली और अन्य नए व मौजूदा निवेशकों ने भाग लिया।
💬 सीईओ का बयान
कंपनी की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा:
“यह फंडिंग ऐसे समय आई है जब देशभर में हमारी ग्रोथ तेज हो रही है। हम ‘O100’ प्लेटफ़ॉर्म जैसी इनोवेशन पर फोकस कर रहे हैं, ताकि आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सुलभ बनाया जा सके। हमारी वर्टिकली इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी और मजबूत सप्लाई चेन इस ग्रोथ को सपोर्ट करेंगी।”
🚀 आगामी योजनाएं
- वित्त वर्ष 2025–26 तक 50+ शहरों में 150+ शोरूम खोलने की योजना
- ‘O100’ प्लेटफ़ॉर्म के तहत 1 लाख रुपये से कम कीमत वाली किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च
- बेंगलुरु स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उत्पादन क्षमता में विस्तार
- आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क को देशभर में सशक्त बनाना
फंडिंग के बाद ओबेन ने 13 राज्यों के 26 शहरों में 37 रिटेल आउटलेट खोल लिए हैं। कंपनी ने पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, यूपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा जैसे बड़े बाजारों में सफल एंट्री की है। इसका मतलब यह है कि निवेश केवल कागज़ी नहीं, ज़मीन पर भी मजबूत नतीजे ला रहा है।