
भिवंडी:
भिवंडी शहर के ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन समारोह हाल ही में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह भूमिपूजन विधायक महेश चौघुले के हाथों संपन्न हुआ, जिसमें शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने, भाजपा शहराध्यक्ष रवि सावंत, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शिवप्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।
करीब 38 वर्ष पूर्व स्थापित अश्वारूढ़ प्रतिमा की जर्जर अवस्था को देखते हुए नागरिकों ने इस चौक के पुनर्निर्माण और नई प्रतिमा की माँग उठाई थी। नागरिकों की इस भावना का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने ₹6 करोड़ की निधि मंजूर की है। इस राशि से चौक में एक नई भव्य अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उसका पूर्ण सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक महेश चौघुले ने कहा,
“यह केवल एक चौक का नवीनीकरण नहीं है, बल्कि भिवंडी की सांस्कृतिक विरासत, गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक बनेगा। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। हमारा प्रयास रहेगा कि यह कार्य आगामी छह महीनों में पूर्ण हो जाए।”
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रही है। इसलिए इस ऐतिहासिक स्थल का नया स्वरूप भिवंडी को एक नई पहचान और ऊर्जा प्रदान करेगा।