
भिवंडी (ठाणे)। महाराष्ट्र सरकार में बागवानी एवं रोजगार गारंटी मंत्री भरत गोगवाले ने गुरुवार को भिवंडी तालुका के वड़पे स्थित सांग्रिला रिसॉर्ट में आयोजित शिवसेना भिवंडी लोकसभा कार्यकर्ता मार्गदर्शन सभा में कहा कि महाराष्ट्र में भले ही भाजपा ‘बड़ा भाई’ हो, लेकिन ठाणे जिला शिवसेना का गढ़ है, और यहां ‘बड़ा भाई’ सिर्फ शिवसेना ही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना नेता प्रकाश पाटील ने की। मंच पर उद्योग मंत्री उदय सामंत, विधायक शांताराम मोरे, उपनेता रूपेश म्हात्रे, जिला प्रमुख देवानंद थळे, संपर्क प्रमुख मदनबुवा नाइक सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
सभा में भिवंडी, शाहपुर, मुरबाड़ और कल्याण तालुका से पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य घोषणाएं व बातें:
- ठाणे जिले में शिवसेना ही सबसे प्रभावशाली पार्टी है, यह जनता भी जानती है।
- राजनीति में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है।
- भिवंडी-वाडा मार्ग पर मरीजों के लिए नई एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है।
- स्थानीय निकाय चुनावों में भगवा लहराने का लक्ष्य तय किया गया है।
- मतदाता और पार्टी सदस्य पंजीकरण अभियान पर विशेष ध्यान।
- हिंदी अनिवार्यता के मुद्दे पर उद्धव सरकार पर निशाना, शिंदे सरकार की मराठी भाषा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।
भरत गोगवाले ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर आगामी चुनावों में शिवसेना को ठाणे जिले में और अधिक मजबूत बनाएं, ताकि जनता को विकास और स्थिरता का लाभ मिल सके।Tools