
ठाणे। मुरबाड तहसील स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धसाई में दिनांक 15 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अलका परगे ने दौरा कर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की तथा क्षय रोग नियंत्रण के लिए चल रहे उपायों पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में डॉ. परगे की उपस्थिति में “निक्षय पोषण किट वितरण” नामक एक नई पहल की शुरुआत भी की गई। यह पहल एक गैर-सरकारी संगठन वेलफेयर सोसाइटी फॉर डेस्टिट्यूट चिल्ड्रन, एकलहरे के सहयोग से चलाई जा रही है, जिसके तहत मुरबाड तहसील के सभी सक्रिय टीबी रोगियों को नियमित पोषण किट वितरित की जाएगी।
इस मौके पर तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बनसोडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और क्षय रोग की रोकथाम तथा उपचार से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक सहभागिता और जनजागरूकता पर ज़ोर देते हुए इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर गोर्डे, स्वास्थ्य सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ. परगे ने कहा कि, “यह पहल ना सिर्फ़ दवाओं तक सीमित है, बल्कि टीबी रोगियों के पोषण स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लक्ष्यों को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी।”