मुंबई। मुंबई में हुए बहुप्रतीक्षित दी बेस्ट एम्प्लॉईज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी (BEST Election 2025) के नतीजे घोषित हो गए हैं। बैलेट पेपर पर हुए इस चुनाव में ठाकरे बंधुओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने के बावजूद उनके उत्कर्ष पैनल को एक भी सीट नहीं मिली। इस परिणाम ने शिवसेना और मनसे दोनों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव में दोनों दल मिलकर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
शिवसेना-मनसे मैदान से साफ
18 अगस्त को इस चुनाव के लिए मतदान हुआ था। मंगलवार को नतीजे आने थे, लेकिन मुंबई में हुई जोरदार बारिश के कारण मतगणना में देरी हुई और देर रात परिणाम घोषित किया गया। चुनाव में कुल 21 सीटें थीं, जिसमें शशांक राव पैनल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 सीटें जीत लीं। वहीं भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और नितेश राणे की संयुक्त महायुती के सहकार समृद्धि पैनल को 7 सीटें मिलीं। ठाकरे गुट और मनसे के उत्कर्ष पैनल को कोई सफलता नहीं मिली।
पिछले 9 वर्षों से चली आ रही अपनी सत्ता हाथ से गई
इस नतीजे के साथ ठाकरे गुट की शिवसेना ने बेस्ट पतपेढी में पिछले 9 वर्षों से चली आ रही अपनी सत्ता भी गंवा दी। माना जा रहा है कि यह हार शिवसेना (उद्धव गुट) और मनसे दोनों के लिए आगामी चुनावों में एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।