ठाणे। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के माध्यम से और अनुकंपा के आधार पर चयनित 530 लिपिक टाइपिस्टों को सरकारी सेवा में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने नव-नियुक्त कर्मचारियों से ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए “विकसित महाराष्ट्र 2047” के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।
ठाणे जिला योजना समिति हॉल में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में विधायक संजय केलकर, विधायक सुलभा गायकवाड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे, पुलिस अधीक्षक डॉ. डी. स्वामी, निवासी उप जिलाधिकारी डॉ. संदीप माने समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेले का सीधा प्रसारण भी किया गया।
जिलाधिकारी पांचाल ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति से जुड़ी 45 सरकारी निर्णयों पर विचार करने के बाद, दस्तावेज़ सत्यापन की जटिल प्रक्रिया को केवल ढाई महीने में पूर्ण किया गया। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बनाए रखते हुए पात्र उम्मीदवारों को नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में विधायक संजय केलकर ने इसे “रोजगार का उत्सव” करार दिया और कहा कि सुशासन तब संभव होता है जब सरकार और प्रशासन मिलकर कार्य करते हैं। उन्होंने महिला अधिकारियों के योगदान की विशेष सराहना की जिन्होंने इस प्रक्रिया को सफल बनाने में अतिरिक्त समय दिया।
राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक रोजगार मेले के तहत एक ही दिन में महाराष्ट्र भर में 10,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें से 5,000 से अधिक उम्मीदवार अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किए गए हैं। ठाणे ज़िले में कुल 530 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिनमें से 257 अनुकंपा और 273 एमपीएससी के माध्यम से चुने गए हैं।
राज्य में कुल 10,309 नियुक्तियों में सबसे अधिक 3,078 उम्मीदवार कोंकण क्षेत्र से हैं, जबकि विदर्भ से 2,597, पुणे से 1,674, नासिक से 1,250 और मराठवाड़ा से 1,710 उम्मीदवार नियुक्त हुए हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्यगान से हुई तथा अंत में गणमान्य अतिथियों ने नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।