एमसीबी। भारत सरकार की लोकप्रिय योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अन्तर्गत मिशन शक्ति हब एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा युवा दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं की प्रतिभा को सामने लाना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और हर क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
जिला दण्डाधिकारी डी. राहुल वेकंट के निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कुमार खाती के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक शाला बौरीडांड में खेल सप्ताह की शुरुआत हुई।
आउटडोर खेलों में खो-खो, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, 100 मीटर दौड़ और फ्लाइंडनेस जैसे खेल हुए, वहीं इनडोर खेलों में कैरम, लूडो और सांप-सीढ़ी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक एन. लकरा, शिक्षक मंजुला डे, रीना साहू, राजकुमार यादव और मिशन शक्ति (हब) टीम सहित नवा बिहान एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम का विशेष सहयोग रहा। श्रीमती तारा कुशवाहा ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से बालिकाओं का आत्मविश्वास मजबूत होता है और वे समाज व देश में अपनी अलग पहचान बना सकती हैं।