
भिवंडी मनपा द्वारा छत्रपति शाहू महाराज की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई
भिवंडी:
भिवंडी महानगरपालिका में आज राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज की जयंती श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाई गई। यह आयोजन शासन के निर्देशानुसार तथा मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके द्वारा शाहू महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान मनपा के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर इस महान समाजसुधारक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
छत्रपति शाहू महाराज को भारत के पहले सामाजिक समता के योद्धा और शिक्षा के माध्यम से समाज सुधार लाने वाले राजा के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बालिका शिक्षा, बहुजन हित, वेदोक्त अधिकार, जलसंवर्धन और आरक्षण जैसी क्रांतिकारी पहल कर समाज में ऐतिहासिक बदलाव लाए।
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने भी उन्हें अत्यंत सम्मान के साथ याद करते हुए कहा था—
“मुझे भूल जाना चल जाएगा, परंतु शाहू महाराज को कभी मत भूलना। उनकी जयंती त्योहार की तरह मनाना।”
इस अवसर पर सुरक्षा व क्रीड़ा अधिकारी मिलिंद पलसुले, शरद कलावंत, दूरध्वनी विभाग प्रमुख अश्विनी पांडव, बारनिशी विभाग प्रमुख दीपिका ठाकरे, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि आज भी राजर्षि शाहू महाराज के विचार और कार्य समाज में प्रासंगिक और प्रेरणादायी हैं।