
कल्याण:
विश्व ब्राह्मण समाज – कल्याण और दैनिक राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 29 जून 2025 को कल्याण स्थित अग्रवाल कॉलेज ऑडिटोरियम में सरयूपारीण ब्राह्मण वर-वधू परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन पूरी तरह निःशुल्क होगा और सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।
संस्था के उपाध्यक्ष रामचंद्र पांडेय, महामंत्री मुरलीधर तिवारी, परामर्श मंत्री कृष्णानंद (मुन्ना) तिवारी, सहमंत्री अमित तिवारी, दर्शन तिवारी, संयुक्त मंत्री विजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी समिति सदस्य राजेश (पप्पू) पाठक, नागेश मिश्रा और कोषाध्यक्ष जितेंद्र (कुमार) पंडित ने सभी ब्राह्मण परिवारों से सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की है।
अब तक ब्राह्मण समाज द्वारा मुंबई, वसई, ठाणे, दादर, मलाड, नाला सोपारा, टिटवाला, नवी मुंबई, कल्याण आदि क्षेत्रों में 19 परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें हजारों विवाह तय हुए हैं। आयोजनों की अगुवाई करने वाले डॉ. विजय पंडित ने बताया कि इन सम्मेलनों के माध्यम से ब्राह्मण समाज की वैवाहिक समस्या के समाधान में मदद मिल रही है।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों के रूप में पूर्व सांसद रमेश दूबे, राष्ट्रीय भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, विधायक संजय उपाध्याय, समाजसेवक जगदंबा तिवारी, डॉ. राधेश्याम तिवारी, डॉ. हृदय नारायण मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा, बृजेश रमेशचंद्र पांडेय, डॉ. पंकज उपाध्याय, नरेंद्र पाठक, एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
डॉ. विजय पंडित ने समाज से तीन-तेरह का भेद भूलकर एकजुट होने का आह्वान किया ताकि वैवाहिक समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जा सके। उन्होंने घोषणा की कि अगला सम्मेलन समग्र भारत के ब्राह्मणों के लिए आयोजित किया जाएगा जिसमें उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के ब्राह्मणों को एक मंच पर लाया जाएगा।
सम्मेलन में आने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए चाय-पानी, जलपान और स्वरुचि भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रखी गई है। आयोजकों ने सभी ब्राह्मण परिवारों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।