भिवंडी: भिवंडी के पास खोणी ग्राम पंचायत क्षेत्र में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के उत्सव के दौरान एक युवक द्वारा नंगी तलवारें लहराकर आतंक फैलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी की पहचान देविदास बालाराम पाटील के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थनगर बस्ती, खोणी गांव में रविवार रात आंबेडकर जयंती के सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया गया था। लगभग सौ से अधिक महिला-पुरुष ऑर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जश्न मना रहे थे। कार्यक्रम की वजह से कुछ समय के लिए सड़क बंद की गई थी।इसी दौरान बाइक से पहुंचे देविदास पाटील ने सड़क बंद होने पर जातिसूचक गालियां देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद वह अपने घर से दो नंगी तलवारें लेकर मौके पर लौटा और तलवारें लहराकर लोगों पर हमला करने की कोशिश की। इससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

हालांकि, समय रहते गांव के युवक सागर पाटील ने साहस दिखाते हुए देविदास से तलवारें छीन लीं और स्थिति को काबू में किया। इस संबंध में स्थानीय निवासी बालाराम जाधव की शिकायत पर निजामपुर पुलिस थाने में देविदास पाटील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, दहशत फैलाने और अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। आंबेडकरवादी समाज और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।