पुणे। सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय वरिष्ठ समाजसेवी एवं पारस सोशल, कल्चरल एंड चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. पारसनाथ तिवारी को “भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रीय जीवन गौरव पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पुणे स्थित मांडूलकर नाट्यगृह में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस सम्मान समारोह का आयोजन ए.डी. फाउंडेशन द्वारा किया गया था, जहां डॉ. तिवारी को यह पुरस्कार पुणे महानगरपालिका की सहायक आयुक्त मा. वैशाली चव्हाण, पुणे के सहायक पुलिस आयुक्त मा. राम मांडूरकर, फाउंडेशन अध्यक्ष अशोक गोरड, और संत गाडगे बाबा आश्रम के संत तुकाराम महाराज के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।
पहले भी मिल चुके हैं अनेक प्रतिष्ठित सम्मान
डॉ. पारसनाथ तिवारी को इससे पहले भी उनके सामाजिक योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, जिनमें शामिल हैं:
- दादासाहेब फाल्के पुरस्कार
- महाराष्ट्र रत्न
- कर्मदीप पुरस्कार
- विजनरी अवार्ड (नई दिल्ली)
- स्वर्ण भारत सम्मान
- ग्रेट इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड
- लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड
उनके कार्य धार्मिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय माने जाते हैं।
इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने कहा कि “यह सम्मान मेरे नहीं, समाज के हर उस व्यक्ति का है जो बिना नाम के, निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, समाजसेवी, फाउंडेशन के सदस्य और शुभचिंतक उपस्थित रहे।