
कल्याण। आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर 6 जुलाई, रविवार को सेंचुरी रेयान, बी.के. बिड़ला महाविद्यालय, बी.के. बिड़ला रात्रिकालीन महाविद्यालय, बी.के. बिड़ला पब्लिक स्कूल और सेंचुरी रेयान हाई स्कूल द्वारा श्री विठोबा-रुक्मिणी जी की भक्ति एवं प्रकृति संरक्षण को समर्पित एक भव्य ज्ञान दिंडी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यह श्रद्धा और समर्पण से भरी यात्रा बी.के. बिड़ला महाविद्यालय, कल्याण के प्रांगण से प्रारंभ होकर शहाड स्थित विट्ठल मंदिर तक जाएगी। यात्रा की शुरुआत भगवान विठ्ठल की पालकी की पूजा-अर्चना के साथ होगी, जिसमें महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ओ.आर. चितलांगे, उपाध्यक्ष श्री सुबोध दवे, शिक्षा निदेशक डॉ. नरेश चंद्र, प्राचार्य डॉ. अविनाश पाटील, डॉ. हरीश दुबे सहित अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी।
ज्ञान दिंडी यात्रा में भगवान विठ्ठल-रुक्मिणी की भव्य रूप से सुसज्जित पालकी, आकर्षक रथ, पारंपरिक ढोल पथक, विविध शिक्षण संस्थानों के लेज़िम पथक, योग पथक की झांकियां, विद्यार्थियों की टोलियाँ तथा हजारों भक्तों की भजन मंडलियाँ यात्रा को दिव्यता प्रदान करेंगी।
यह आयोजन वर्ष 2016 से श्री ओ.आर. चितलांगे के मार्गदर्शन में नियमित रूप से आयोजित होता आ रहा है। यात्रा का समापन शहाड स्थित विट्ठल मंदिर में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।
आयोजकों की ओर से सभी श्रद्धालुओं एवं विठ्ठल भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे इस पुण्य अवसर पर ज्ञान दिंडी में सहभागी बनें और भक्ति, संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।