मुंबई। रेलवे पुलिस (सेंट्रल डिवीजन) की महिला सुरक्षा टीम ने कुर्ला रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान दो शातिर सराईलुचकों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हर्षद कय्यूम अंसारी (निवासी अंधेरी) और वसीम शरीफ अंसारी के रूप में हुई है। महिला पुलिसकर्मियों—कलंबे, सरवदे, सुर्वे और साने—ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संदिग्ध अवस्था में घूमते देख दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए कुर्ला रेलवे पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अंधेरी और श्रीनगर पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। कुर्ला रेलवे पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी यादव के मार्गदर्शन में की गई।