भिवंडी: 5 सितंबर, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन और शिक्षक दिवस के अवसर पर, महेश्वरी समाज महिला समिति ने भिवंडी में श्री गोपाल कृष्ण मंदिर सभागार में समाज के गुरुजनों के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बबीता द्वारका असावा ने की, जबकि महेश्वरी समाज के ठाणे जिला अध्यक्ष एवं स्वयं सिद्धि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश सोनी, उपाध्यक्ष सीमा डागा, महेश्वरी मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश भूतड़ा और सचिव कन्हैयालाल पेड़ीवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को चांदी की सरस्वती प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद ‘हैप्पी टीचर डे’ नामक खेल का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की सफलता में अध्यक्ष बबीता असावा के नेतृत्व में सचिव सीमा जागेटिया, दिव्या बजाज, रिया झंवर, मनीषा सिकची, शेफाली हेडा, दीपा सारडा, सुनीता चांडक, रक्षा करवा, सुधा सारडा, शीला डागा, गायत्री तोषनीवाल, जागृति कलंत्री, राजेश्वरी राठी, प्रीति सोमानी और सुनीता सोमानी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।