प्रेम चौबे
वसई विधानसभा की विधायक संघर्षकन्या सौ. स्नेहा ताई दुबे पंडित ने 12 अगस्त 2025 को मंत्रालय में महाराष्ट्र के सार्वजनिक निर्माण मंत्री मा. शिवेंद्रसिंह राजे भोसले से मुलाकात कर चिंचोटी–भिवंडी मार्ग की तात्कालिक मरम्मत एवं स्थायी पुनर्निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान मंत्री महोदय ने अधिकारियों को अगले दो दिनों में सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही सड़क के स्थायी पुनर्निर्माण हेतु कंक्रीटीकरण की प्रक्रिया को तेज करने के आदेश भी दिए। चूंकि यह मामला वर्तमान में मुंबई उच्च न्यायालय में लंबित है, इसलिए आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी प्रदान किए गए।
इस सकारात्मक निर्णय के लिए विधायक सौ. स्नेहा ताई दुबे पंडित ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री मा. शिवेंद्रसिंह राजे भोसले का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वसई की जनता की इस लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगी और इस कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाएगा।
बैठक में भाजपा वसई–विरार शहर जिला उपाध्यक्ष राजू म्हात्रे, जिला सरचिटणीस बिजेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत वाघमारे, संदीप पाटील तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।