अंबरनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सेवा पखवाड़े’ के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार, 28 सितंबर 2025 को अंबरनाथ में ‘नमो युवा रन’ मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ‘नशामुक्त भारत…स्वस्थ भारत’ की संकल्पना को जन-जन तक पहुँचाना था। मैराथन में चार समूहों के तहत 4,000 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मैराथन प्रतियोगिता ओपन ग्रुप, 17 वर्ष से ऊपर, 14 वर्ष से ऊपर और 12 वर्ष से ऊपर इन चार श्रेणियों में आयोजित की गई। कार्यक्रम का मार्गदर्शन कल्याण जिला महासचिव अभिजीत करंजुले पाटिल और अंबरनाथ पूर्व मंडल नगर अध्यक्ष विश्वजीत करंजुले पाटिल ने किया।

राज्य मंत्री रवींद्र चव्हाण ने इस अवसर पर कहा कि ‘नशामुक्त भारत…फिट इंडिया’ के उद्देश्य से प्रत्येक युवा को आगे आकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने मैराथन में भाग लेने वाले सभी युवाओं का अभिनंदन करते हुए इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करने का संदेश भी सफलतापूर्वक प्रसारित किया। आयोजकों ने इसे जनसहभागिता और सामाजिक चेतना का प्रतीक बताया।