हिंदी भाषा विवाद के पीछे राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मिलीभगत: नाना पटोले का आरोप
मुंबई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता नाना पटोले ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर जारी विवाद को एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की मुलाकात के बाद ही सरकार ने हिंदी को लेकर विवादित सरकारी आदेश (जीआर) जारी किया।
नाना पटोले ने कहा कि राज्य में अभी कई ज्वलंत मुद्दे हैं जिनसे जनता परेशान है, लेकिन सरकार इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर हिंदी भाषा का मुद्दा उछाल रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, कर्जमाफी की मांग जोर पकड़ रही है, बहनों को ₹2100 की सहायता की भी मांग है, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, और सरकार के पास न तो इन सवालों का जवाब है और न ही समाधान।
पटोले ने आरोप लगाया कि ऐसे हालात में जनता का ध्यान भटकाने के लिए ही यह हिंदी भाषा का विवाद खड़ा किया गया है, जिसमें राज ठाकरे और फडणवीस दोनों की मिलीभगत है। उनका यह भी कहना है कि इन दोनों नेताओं का छात्रों की शिक्षा या भाषा के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब कुछ दिन पहले सरकार ने कहा था कि पहली कक्षा से हिंदी को अनिवार्य नहीं बनाया जाएगा, तो राज ठाकरे से मुलाकात के बाद अचानक यह विवादित आदेश कैसे जारी हो गया?
पटोले ने आरोप लगाया कि मुंबई महानगरपालिका और राज्य की अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव जल्द होने वाले हैं और इन चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह मुद्दा जानबूझकर उठाया गया है ताकि मतों का ध्रुवीकरण हो और भाजपा तथा मनसे को राजनीतिक लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि मराठी भाषा और संस्कृति को बचाना आवश्यक है और छात्रों पर पहली कक्षा से हिंदी का बोझ नहीं डालना चाहिए, लेकिन इस शैक्षणिक विषय को राजनीतिक रंग देकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
नाना पटोले ने इस विवाद को “मैं मारने का नाटक करता हूं, तू रोने का नाटक कर” जैसी साजिश बताया और कहा कि इसका मकसद सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाना है।

- 🔗 महाराष्ट्र सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग (GR/सरकारी आदेशों के लिए):
https://www.maharashtra.gov.in - 🔗 राज ठाकरे (मनसे) की आधिकारिक वेबसाइट:
https://www.manase.org - 🔗 देवेंद्र फडणवीस की प्रोफाइल / भाजपा महाराष्ट्र:
https://www.bjpmaharashtra.org - 🔗 कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र (नाना पटोले की प्रेस रिलीज़ के लिए):
https://www.inc.in/en/maharashtra - 🔗 BMC चुनावों से जुड़ी जानकारी (चुनाव आयोग):
https://ceo.maharashtra.gov.in - 🔗 शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (भाषा और पाठ्यक्रम संबंधित नीतियां):
https://www.education.gov.in
GR वाले संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार की लिंक
राज ठाकरे/फडणवीस के उल्लेख पर उनकी पार्टी साइट
कांग्रेस नेता के बयान पर कांग्रेस की ऑफिशियल साइट