डाबर इंडिया की नई पेशकश ‘रियल चीयर्स’ चार नए फ्लेवर में लॉन्च, मिलेनियल्स और जेन-Z को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइन
मुंबई, 20 जून 2025: भारत के अग्रणी पैकेज्ड फ्रूट जूस और बेवरेज ब्रांड रियल ने अपने नए प्रोडक्ट ‘रियल चीयर्स’ के लॉन्च के साथ कॉकटेल मिक्सर कैटेगरी में प्रवेश कर लिया है। यह प्रीमियम रेंज चार यूनिक फ्लेवर्स में उपलब्ध है – टॉनिक वॉटर, जिंजर एले, जामुनटिनी और ग्रीन एप्पल मोजिटो।
डाबर इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट – मार्केटिंग श्री मयंक कुमार ने कहा:
“रियल में हम उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों के अनुसार निरंतर नवाचार करते हैं। ‘रियल चीयर्स’ का लॉन्च न केवल हमारे पोर्टफोलियो को सशक्त बनाता है, बल्कि यह आज की युवा पीढ़ी के टेस्ट और ट्रेंड से भी मेल खाता है।”
रियल चीयर्स को अत्याधुनिक, बोल्ड और वाइब्रेंट पैकेजिंग में लॉन्च किया गया है, ताकि यह युवा ग्राहकों को आकर्षित कर सके। हर फ्लेवर में चुने हुए इन्ग्रीडिएन्ट्स का समावेश है, जो स्वाद और गुणवत्ता दोनों में बेहतरीन संतुलन बनाते हैं।
डाबर इंडिया की फूड्स मार्केटिंग हेड, मोनिशा पाराशर ने कहा:
“हर मिक्सर को इस्तेमाल में आसान और स्वादिष्ट बनाने के लिए बारीकी से डिजाइन किया गया है। यह मॉकटेल और कॉकटेल दोनों में एक प्रीमियम अनुभव देता है।”
🧃 प्रोडक्ट हाइलाइट्स:
- 250 एमएल कैन फॉर्मेट में उपलब्ध
- टॉनिक वॉटर और जिंजर एले की कीमत – ₹65
- जामुनटिनी और ग्रीन एप्पल मोजिटो की कीमत – ₹99
- ऑनलाइन उपलब्धता – ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, ज़ेप्टो
- जल्द ही सभी प्रमुख रीटेल स्टोर्स में भी मिलेगा
डाबर ने इस लॉन्च के साथ एक नया कैंपेन भी शुरू किया है, जो यह दिखाता है कि कंपनी किस तरह अपनी सिग्नेचर क्वालिटी और फ्लेवरिंग विशेषज्ञता को अब मिक्सर सेगमेंट में ला रही है।
