shivsena news : दो साल पहले मराठवाड़ा मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए फैसलों को लागू न करके सरकार ने यह साबित कर दिया है कि उसका इस क्षेत्र के प्रति प्रेम ‘पुतना मासी’ जैसा दिखावटी है,
शिवसेना नेता व पूर्व विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने आरोप लगाया कि महायुति सरकार घोषणाएं बड़ी बड़ी करती है पर लागू नहीं करती है। मराठवाड़ा सहित कई क्षेत्रों में सरकार ने 100 घोषणाएं और 20 निर्णय लिए थे, पर अबतक उन योजनाओं और घोषणा पर काम शुरू नहीं हुआ है। यह सरकार जनता से प्रेम का दिखावा करती है। इसके प्रेम को पूतना मौसी का प्रेम कहना गलत नहीं होगा।
दानवे ने कहा कि सूखा प्रभावित मराठवाड़ा में पानी की समस्या हल करने के लिए पश्चिमी नदियों से पानी लाने के लिए 14,040 करोड़ रुपये की व्यवस्था घोषित की गई थी, लेकिन दो साल में सिंचाई परियोजनाओं के लिए केवल 1,018 करोड़ रुपये की ही व्यवस्था की गई। इस गति से तो ये परियोजनाएं अगले 20 सालों में भी पूरी नहीं होंगी। इतना ही नहीं सड़क समस्याओं के समाधान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को 12,093 करोड़ रुपये देने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन अब तक केवल 304 करोड़ रुपये ही दिए गए हैं। दानवे ने यह भी कहा कि हायब्रिड एन्युइटी नीति बदले जाने के कारण अब ये सड़कें पूरी होंगी भी या नहीं, इस पर भी संदेह है। खेल विश्वविद्यालय, दुधारू जानवरों का वितरण जैसे कई प्रोजेक्ट तो मानो रद्द ही कर दिए गए हैं। कुल घोषणा 37,016 करोड़ रुपये की थी। लेकिन ये घोषणाएं सिर्फ हवा में उड़ गईं। यह सरकार केवल “मुझे देखो और फूल बरसाओ” वाली मानसिकता में काम कर रही है, ऐसी तीखी आलोचना दानवे ने की।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान में सरकार का कामकाज भगवान भरोसे चल रहा है। पिछले कुछ दिनों में सरकार ने 76,484 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। एक तरफ राज्य सरकार के पास पैसे नहीं हैं और दूसरी तरफ आम जनता के पैसों की लूट मची है, ऐसा भी उन्होंने कहा। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कुछ किए बिना ही यह सरकार और मुख्यमंत्री सिर्फ विज्ञापनों में लगे हुए हैं।
राष्ट्रीय स्वाभिमान की विशेष खबरें –
जोइंडिया पर खबर पढ़ाने के लिए यहां क्लिक करें – joindia.co.in