
ठाणे। ठाणे महानगरपालिका ने शहर में बढ़ते अनाधिकृत निर्माणों पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मनपा के अतिक्रमण विभाग ने 124 अनाधिकृत निर्माणों को ध्वस्त किया है, जिनमें अवैध चाल, शेड, आरसीसी बिल्डिंग, बंगले, टर्फ, दुकानों के साथ-साथ नालियों और आरक्षित भूखंडों पर किए गए निर्माण शामिल हैं।
मनपा उपायुक्त शंकर पटोले ने बताया कि हरित क्षेत्र, खाड़ी किनारे और अनाधिकृत भूमि भराव पर बने निर्माणों पर भी नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। शील स्थित एम.के. कंपाउंड में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 21 इमारतों को खाली करवाने की कार्रवाई चल रही है, जिनमें से 18 इमारतों को गिरा दिया गया है और शेष पर प्रक्रिया जारी है।
यह कार्रवाई मंडल उपायुक्त मनीष जोशी, शंकर पटोले, सचिन सांगले की उपस्थिति में संपन्न हुई, वहीं अभियान की दैनिक निगरानी अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे द्वारा की जा रही है।
अतिक्रमण विरोधी इस मुहिम में परिपत्र विभाग, सहायक आयुक्त, कार्यकारी अभियंता, अतिक्रमण और निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित रहे। इस दौरान पोकलेन, जेसीबी, गैस कटर, ट्रैक्टर ब्रेकर जैसे उपकरणों का उपयोग किया गया और कार्रवाई महाराष्ट्र सुरक्षा बल व पुलिस की सुरक्षा में संपन्न हुई।
मनपा ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, जिससे शहर को अवैध निर्माण से मुक्त किया जा सके।