
ठाणे। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री प्रकाश आबिटकर से आज मंत्रालय में विधायक निरंजन डावखरे ने मुलाकात की। इस बैठक में राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग वार्ड की स्थापना का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
चर्चा के दौरान ठाणे जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कैलाश पवार और विधायक डावखरे ने मंत्री के समक्ष यह स्पष्ट किया कि ट्रांसजेंडर लोग समाज का एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण वर्ग हैं, जिन्हें सामाजिक मानसिकता के चलते अस्पतालों में इलाज के दौरान शर्म, डर और असुविधा का सामना करना पड़ता है।
सेवा भारती कोंकण प्रांत, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ट्रांसजेंडर समुदाय की ओर से आई मांग के संदर्भ में मंत्री आबिटकर ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए ठाणे जिला अस्पताल में जल्द ही ट्रांसजेंडर वार्ड की स्थापना का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित अधिकारियों को इस बाबत उचित निर्देश दिए जाएंगे।
इस पहल से ट्रांसजेंडर समुदाय को बेहतर, सुरक्षित और गरिमामय इलाज मिल सकेगा। इस अवसर पर दत्ता घाडगे, अरुण गावणकर, आनंद राउल, अंतरा शिंदे आदि गणमान्य उपस्थित थे।