राष्ट्रीय स्वाभिमान। हेमंत वर्मा
राजनांदगांव: पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर तुमडीबोड पुलिस चौकी ने ग्राम दीवानभेडी में हुई हत्या के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना का विवरण
दिनांक 19 सितंबर 2025 को सुबह करीब 10:00 बजे मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दीवानभेडी पंचायत भवन के पास घनश्याम साहू नामक युवक की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दिलीप पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पंचायत भवन के पास घनश्याम साहू अचेत अवस्था में मिला, जिसे ग्रामीणों ने बताया कि उसे गुलैल रखने के आरोप में फूलसिंग साहू, राहुल यादव और अन्य लोगों ने मिलकर हाथ-मुक्का, लात-घूंसा और डंडे से पीटा।
घनश्याम को गंभीर चोटें आईं, विशेष रूप से सिर, कोहनी, हाथ और पैरों में। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल, राजनांदगांव ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिकी और जांच
मृतक के भाई चंद्रशेखर साहू ने पुलिस चौकी मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसे गांव के अशोक साहू और देवेंद्र साहू ने फोन कर बताया कि उसके भाई को गांव वाले मार रहे हैं। मौके पर पहुँचने पर घनश्याम ने खुद बताया कि उसे गुलैल रखने के आरोप में पीटा गया।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 434/2025, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। एफएसएल यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा गया।
आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 20 सितंबर 2025 को तीन आरोपियों:
- फूलबाई साहू (65 वर्ष)
- फूलसिंग साहू (70 वर्ष)
- राहुल यादव (25 वर्ष) सभी निवासी दीवानभेडी, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर कार्रवाई की।
Jhut Hai ye sarasar
Phle dekhna to chaiye koun mara hai jo mara hai vo ghum ra hai jo nirdos hai vo andar manna padega kanun ko