प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश | 25 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (UPMSRA) की प्रतापगढ़ इकाई ने शुक्रवार को फ्रैंको-इंडियन फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री एवं प्रमुख सचिव (श्रम विभाग) को ज्ञापन सौंपा।
UPMSRA, जो उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स की एकमात्र मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन है, फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स ऑफ इंडिया (FMRAI) और सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) से संबद्ध है।
प्रदर्शन के मुख्य आरोप:
- कंपनी द्वारा श्रम कानूनों और सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉयीज़ एक्ट, 1976 का घोर उल्लंघन।
- कर्मचारियों की तनख्वाह और यात्रा भत्ता रोकना।
- मनमाने और दंडात्मक स्थानांतरण।
- फर्जी जांच के बहाने बर्खास्तगी।
- श्रमिक नेताओं पर झूठे केस दर्ज करवाना।
UPMSRA का कहना है कि वे शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक विरोध कर रहे हैं, लेकिन कंपनी का प्रबंधन लगातार उत्पीड़न कर रहा है।
गौरतलब है कि 18 मई 2025 को कंपनी के मुंबई हेडऑफिस में पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया था, और अग्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन में कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी व 14 अन्य के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख प्रतिनिधि:
यूनिट अध्यक्ष कॉ. विकल पांडेय, संयुक्त सचिव श्री विजयकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष कॉ. शिवेश सिंह, समिति सदस्य श्री राकेश शर्मा, शुभम पांडेय, शगुन शुक्ला, राहुल मिश्रा, अनिल पटेल, अंकुर दुबे आदि शामिल रहे।