साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने में चंद घंटे बचे हैं. वहीं इस मूवी का इतना जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है कि इसने प्री सेल में तबाही मचा दी है. इसी के साथ इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में रामचरण और जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ सहित कई फिल्मों को धूल चटा दी है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ओपनिंग डे के लिए अब तक प्री सेल टिकट में कितना कलेक्शन कर लिया हैसुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की पूरी उम्मीद है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही रौद्र रूप धारण किया हुआ है जिसके चलते इसके हर घंटे कई-कई हजार टिकटों की प्री सेल हो रही है और ये छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तोसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन के लिए ‘पुष्पा 2: द रूल’ के अब तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री बुकिंग हो चुकी है.इसी के साथ ओपिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 ने बुधवार सुबह तक 63.16 (बिना ब्लॉक की गई सीटों से कमी) करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.वहीं ब्लॉक की गई सीटों सहित फिल्म की एडवांस बुकिंग में कुल कमाई 77.16 करोड़ रुपये हो गई है.अपने एडवांस बुकिंग कलेक्शन के साथ पुष्पा के सीक्वल ने एसएस राजामौली की आरआरआर (RRR) को धूल चटा दी है. बता दें कि आरआरआर ने ओपनिंग डे के लिए प्री सेल में 58.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी.ये फिल्म एडवांस बुकिंग में बुधवार को बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 90 करोड़ रुपये और केजीएफ: चैप्टर 2 के 80 करोड़ के कलेक्शन को मात दे देगी.इसस बीच, यह फिल्म कल्कि 2898 एडी, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और केजीएफ: चैप्टर 2 को पीछे छोड़ते हुए बुकमायशो पर 1 मिलियन से ज्यादा टिकट बेचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है.