स्थानीय पुलिस प्रशासन और नागरिकों का विशेष सहयोग

प्रेम चौबे। राष्ट्रीय स्वाभिमान
नालासोपारा पूर्व: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल गोरेगांव प्रखंड के सौजन्य से श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को एक भव्य श्री राम रथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में क्षेत्र के सनातनी महिला, पुरुष और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भक्ति भाव से ओतप्रोत श्रद्धालुओं ने राम-हनुमान के जयघोष, भजन और पदयात्रा के माध्यम से भक्ति की भावना का प्रदर्शन किया।
शाम 5 बजे ओसवाल नगर स्थित इच्छापूर्ति बालाजी हनुमान मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा, सीताराम नगर, जिजाई नगर, मोरेगांव, नारायण नगर और प्रगति नगर होते हुए पुनः ओसवाल नगर में समाप्त हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अंकित उपाध्याय और स्थानीय विधायक राजन नाईक द्वारा श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी की आरती से हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों ने भी अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई और शुभकामनाएं दीं।
ढोल-ताशों, डीजे संगीत और बाल स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत दंड प्रदर्शन ने शोभायात्रा को और भी आकर्षक बना दिया। मार्ग में स्थानीय रहवासियों ने पुष्पवर्षा और जलपान के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा, जिससे शोभायात्रा शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हो सकी। आयोजन समिति ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी हिंदू धर्मावलंबियों का आभार व्यक्त किया है।