कल्याण: कल्याण पूर्व में 13 वर्षीय नाबालिका के अपहरण और हत्या के आरोपी विशाल गवली ने शनिवार को तलोजा जेल में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने बैरक के अंदर ही खुद को फाँसी पर लटकाया।
23 दिसंबर 2024 को कल्याण पूर्व से 13 वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घिनौनी वारदात के बाद आरोपी विशाल गवली अपनी पत्नी साक्षी के साथ फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।
पिछले तीन महीनों से दोनों तलोजा जेल में बंद थे और हाल ही में विशाल गवली के खिलाफ ट्रायल शुरू होने वाला था। मामले को लेकर जनता और मृतक के परिजन लगातार आरोपी को फाँसी की सजा देने की मांग कर रहे थे।
विशाल की आत्महत्या की खबर सामने आते ही समाज में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। मृतक नाबालिका के पिता ने कहा, “विशाल को उसके पापों की सजा आखिरकार मिल ही गई।” वहीं शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यदि उसे न्यायालय से फाँसी मिलती तो यह न्यायिक दृष्टिकोण से अधिक उचित होता।”
घटना की खबर फैलते ही आम जनता ने भी राहत की सांस ली। कई लोगों का कहना है कि अब इस मासूम की आत्मा को शांति मिल पाएगी।
