
“Admission process under the fourth phase of RTE waiting list begins; document verification mandatory by May 29.”
ठाणे: बच्चों को शिक्षा का समान अधिकार दिलाने के उद्देश्य से लागू ‘मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009’ (RTE) के अंतर्गत चौथे चरण की प्रतीक्षा सूची में चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 20 मई से 29 मई 2025 तक चलेगी। शिक्षा अधिकारी बालासाहेब राक्षे ने अभिभावकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने बच्चों के दस्तावेजों का सत्यापन कराएं और ऑनलाइन प्रवेश की पुष्टि अवश्य करें।
इस वर्ष ठाणे जिले की 627 पात्र निजी स्कूलों में कुल 11,320 रिक्त सीटें आरटीई के तहत उपलब्ध थीं, जिनमें से अब तक 8,496 बच्चों को प्रवेश दिया जा चुका है। शेष रिक्त सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची क्रमांक 4 के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है।
हालांकि शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभिभावकों को केवल एसएमएस पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। वे RTE पोर्टल पर जाकर ‘आवेदन स्थिति’ टैब में अपना आवेदन क्रमांक दर्ज कर अपने बच्चे की स्थिति जांच सकते हैं।
प्रवेश हेतु चयनित बच्चों के अभिभावकों को आवंटन पत्र एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित नजदीकी सत्यापन केंद्र पर उपस्थित होकर सत्यापन समिति से अनुमोदन प्राप्त करना होगा। समयसीमा के भीतर प्रवेश की पुष्टि न करने पर अधिकार रद्द हो सकता है। इसलिए अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अंतिम तिथि 29 मई 2025 तक सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर लें।