शिवदिनेश शर्मा | मुंबई, 20 जून 2025
महाराष्ट्र में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए, मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा इकाई-3 ने 4 लाख 17 हजार 360 रुपये मूल्य का गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गांजा ट्रेन के माध्यम से मुंबई लाया जा रहा था।
यह कार्रवाई GRP (Government Railway Police) और RPF (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम द्वारा कल्याण स्टेशन पर की गई। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी —
- मेहताब आलम इरशाद आलम शेख (निवासी: मुंब्रा शिलफाटा)
- लाल अहमद मोहम्मद अमीन कोटकी (निवासी: कुलबर्गी, कर्नाटक)
— पुरी एक्सप्रेस ट्रेन से कल्याण स्टेशन पर उतरे थे। प्लेटफॉर्म क्रमांक 4-5 पर गश्त कर रही सादी वर्दी में पुलिस टीम को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ, और जब उनके बैग की जांच की गई, तो उसमें 20.869 किलोग्राम गांजा पाया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि यह गांजा वे संबलपुर, ओडिशा से लेकर आए थे। फिलहाल यह जांच जारी है कि यह नशीला पदार्थ मुंबई में किसे सप्लाई किया जाना था और क्या यह नेटवर्क पहले भी कई बार सक्रिय हो चुका है।
इस मामले में NDPS एक्ट, 1985 की धारा 8(ए), 20(बी)(ii)(ए), 29 के तहत कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में जीआर नंबर 774/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रेलवे पुलिस आयुक्त राकेश कलासगर और डीसीपी मनोज पाटिल के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।