
अपराधी सावधान रहें, जनता निडर रहे। जुआ, सट्टा और अवैध धंधों पर अब चलेगा कानून का डंडा: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार
📍 प्रतापगढ़ | राष्ट्रीय स्वाभिमान संवाददाता – विकल पाण्डेय
जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 26 जून को कोतवाली नगर पुलिस व साइबर सेल की टीम ने सरोज चौराहा, कांशीराम कॉलोनी के पीछे स्थित एक मकान पर छापा मारकर जुआ खेलते 19 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
🔹 पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने दी सख्त चेतावनी:
“अपराधी सावधान रहें, जनता निडर रहे। जुआ, सट्टा और अवैध धंधों पर अब कानून का डंडा चलेगा।”
🔍 दर्ज मुकदमा:
थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 288/2021 धारा 112 बीएनएस, जुआ अधिनियम व 207 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।
👥 गिरफ्तार अभियुक्त:
प्रतापगढ़, प्रयागराज व हमीरपुर के 19 आरोपी – जिनमें व्यापारी, कर्मचारी और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग भी शामिल।
💰 बरामदगी का ब्यौरा:
- ₹5,69,104/- नकद
- कीमती आभूषण (सोने व चांदी की अंगूठियां, चैन, लॉकेट, कड़ा)
- 19 एंड्रायड मोबाइल, 2 की-पैड फोन
- 4 वाहन (Baleno, Swift, Red Bullet, बिना नंबर की Platina)
- 4 ताश की गड्डियाँ
🚔 टीम में शामिल अधिकारीगण:
कोतवाली नगर पुलिस टीम: प्र0नि0 नीरज कुमार यादव, प्रभात कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, सतीश यादव, चौकी प्रभारी भगवा आदि
साइबर सेल: प्रभारी उ0नि0 विंध्यवासिनी तिवारी, उ0नि0 अमित कुमार चौरसिया व तकनीकी स्टाफ
📣 अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें।