भिवंडी (Bhivandi News)। दहेज के लिए प्रताड़ना और तीन तलाक (Triple Talaq Case) की एक चौंकाने वाली घटना ने फिर एक बार समाज को झकझोर कर रख दिया है। भिवंडी में एक 18 वर्षीय विवाहिता (Women Rights India) ने अपने पति सहित आठ ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि पत्नी अपने मायके से 5 लाख रुपये दहेज में नहीं लाई।
यह मामला भिवंडी के कल्याण रोड क्षेत्र का है। पीड़िता की शादी जून 2025 में कोनगांव पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी सैफ अली शब्बीर कुरैशी से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वालों ने मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि जब उसका परिवार यह राशि देने में असमर्थ रहा, तो पति और ससुराल वाले उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे।
पीड़िता के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को पति ने सबके सामने उसे तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” कहकर छोड़ दिया। इसके साथ ही आरोपी की प्रेमिका ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह अपने पति से दूर हो जाए।
घटना के बाद महिला ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में पति, सास, ससुर, ननद, देवर, जेठ सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इन पर IPC की धारा 85, 115(2), 352, 351(2) (Anti Dowry Law) और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा 4 (Muslim Marriage Act 2019) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच पुलिस उपनिरीक्षक अवसारे द्वारा की जा रही है।