राष्ट्रीय स्वाभिमान। शिवदिनेश शर्मा
मुंबई। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अन्न व नागरी पुरवठा विभाग के मुख्य निरीक्षक विनायक वसंत निकम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निकम पर कांदिवली और ठाणे की गैस एजेंसियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को रोकने के एवज में ₹2.5 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की कांदिवली और ठाणे में गैस एजेंसियाँ हैं। आरोपी अधिकारी ने अक्तूबर 2024 में कांदिवली और अगस्त 2024 में ठाणे की एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद आरोपी ने आगे कोई कार्रवाई न करने और व्यवसाय में बाधा न डालने के बदले ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और 29 जुलाई को विनायक निकम को ₹1.75 लाख की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी के बैग से अतिरिक्त ₹10 लाख नकद मिलने की भी जानकारी सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संदीप दीवान, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल घेरडीकर और राजेंद्र सांगले के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक सुनीता दिघे व ACB मुंबई टीम द्वारा की गई।