भिवंडी: भिवंडी में सपा विधायक रईस शेख एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शहर की ट्रैफिक समस्या और सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पत्रकारों के सवालों से बौखलाते हुए उनका कॉलर माइक लेकर आगे बढ़ते दिख रहे हैं। इस घटना ने उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शनिवार को विधायक रईस शेख, भिवंडी मनपा आयुक्त अनमोल सागर और मुंबई से आए इंजीनियरों के साथ बागे फिरदोश मस्जिद से वंजारपट्टी नाका तक के ट्रैफिक सर्वेक्षण पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने फातमा नगर, चाविंदा और शांतिनगर की 100 फुटी सड़क का भी निरीक्षण किया।
सवाल सुनते ही विधायक हुए असहज
निरीक्षण के बाद, जब सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने उनसे कल्याण रोड के व्यापारियों की समस्या और पुराने डीपी प्लान में बदलाव करके बिल्डरों को फायदा पहुँचाने को लेकर सवाल पूछे, तो विधायक असहज हो गए। जवाब देने के बजाय, उन्होंने अचानक पत्रकार का कॉलर माइक लिया और आगे बढ़ गए।
मौजूद नागरिकों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जनता ने उठाए सवाल
इस घटना के बाद, भिवंडी की जनता विधायक से सवाल पूछ रही है कि अगर सब कुछ पारदर्शी है तो वे जवाब देने से क्यों बचे? लोगों का कहना है कि यदि बिल्डरों को फायदा नहीं पहुँचाया गया, तो विधायक को सवाल का सीधा उत्तर देना चाहिए था। माइक लेकर भागने और जनता की समस्याओं से मुँह मोड़ने की क्या जरूरत थी?
इस घटना ने भिवंडी की सियासत में भूचाल ला दिया है। निरीक्षण के जरिए जनता को संदेश देने निकले विधायक का यह वीडियो उनकी पोल खोल रहा है। शहर में यह चर्चा तेज है कि आखिर कल्याण रोड और डीपी प्लान में ऐसा क्या राज़ है, जिससे विधायक सवाल से बचते दिखे।