पालघर। आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनावों को लेकर शिवसेना ने पालघर जिले में पूरी ताकत और रणनीति के साथ प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। जिला परिषद और पंचायत समितियों पर भगवा फहराने के संकल्प के साथ शिवसैनिकों ने एकजुटता और जोश का प्रदर्शन किया।
पालघर विधानसभा के गंजाड जिला परिषद गट में आयोजित विशाल मेळावे में सैकड़ों शिवसैनिकों ने शिवसेना उम्मीदवारों को विजयी बनाने का संकल्प लिया। बैठक में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याएं रखते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिल्हाप्रमुख कुंदन संखे ने कहा कि पालघर और डहाणू विधानसभाओं में जनता का विश्वास शिवसेना के साथ है। उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में किए गए कार्यों को जनता तक पहुँचाने और कार्यकर्ताओं को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विधायक राजेंद्र गावित ने प्रशासन के माध्यम से जनता की समस्याओं को हल करने की प्रतिबद्धता जताई और कार्यकर्ताओं से समस्याएं सामने लाने का आग्रह किया। सहसंपर्क प्रमुख केदार काळे ने चुनाव लड़ने वालों को तैयारी पूरी रखने की सलाह दी, जबकि तालुकाप्रमुख संतोष देशमुख ने संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
गंजाड के सरपंच अभिजीत देसक ने क्षेत्रीय मुद्दों को उठाते हुए कहा कि पार्टी के आदेशों का गाँव-गाँव में सम्मान होगा और शिवसेना की जीत सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान शिवसैनिकों की एकजुटता और उत्साह साफ नजर आया। जिल्हाप्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में जिलेभर में बैठकों का सिलसिला जारी है, जिससे स्पष्ट है कि शिवसेना ने चुनावी बिगुल बजने से पहले ही ग्रामीण इलाकों में माहौल गरमा दिया है।