प्रेम चौबे।
भाईंदर (पश्चिम), उत्तन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आशिर्वाद फाउंडेशन – जीने का सहारा ने उत्तन क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। संस्था की ओर से विशेष नारा दिया गया –
“एक वृक्ष इस शहर के स्वच्छ वातावरण के लिए।”
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के वीर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर मीरा-भाईंदर शहर की पूर्व नगरसेविका एवं समाजसेविका सुनीला शर्मा तथा समस्त ब्राह्मण समाज फाउंडेशन के संस्थापक सतेन्द्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आशिर्वाद फाउंडेशन की ओर से गणेश पाण्डेय, रामकृष्ण लाल, शांत प्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार, निलेश गुप्ता, विशाल तिवारी, सूरज दूबे और धनंजय दीक्षित सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया और हरियाली एवं स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं और हर नागरिक का दायित्व है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।