
भिवंडी। भिवंडी शहर के धामणकर नाका स्थित कामगार वस्ती में स्थित मनपा स्कूल क्रमांक 30 में पढ़ने वाले 150 प्राथमिक छात्रों को पूर्व नगरसेवक संतोष शेट्टी की ओर से रेनकोट वितरित किए गए। यह स्कूल मुख्य रूप से आसपास के कामगार परिवारों के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करता है।
इस अवसर पर बच्चों को भिवंडी मनपा की ओर से स्कूल यूनिफॉर्म और जूते भी वितरित किए गए, जिससे वर्षा ऋतु में पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरसेवक संतोष शेट्टी ने घोषणा की कि वे इस स्कूल में बच्चों के लिए जल्द ही एक कंप्यूटर कक्ष (Computer Lab) भी बनवाएंगे, ताकि ये छात्र डिजिटल शिक्षा से जुड़ सकें और भविष्य के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।
उनकी इस पहल की स्कूल प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और पालकों द्वारा सराहना की गई।