
25 जुलाई को हुई रिलीज़ भोजपुरी सिनेमा जगत में दर्शकों को एक नई और भावनात्मक कहानी देखने को मिल रही है। इस फिल्म का नाम है ‘ये है स्वर्ग हमारा’, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म अमृता आर्ट्स द्वारा प्रस्तुत की गई है। इसके लेखक, निर्माता और निर्देशक हैं मुरली लालवानी, जिन्होंने सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों पर आधारित इस फिल्म को बड़े ही संवेदनशील ढंग से परदे पर उतारा है। संगीत व गीत: राजा भोजपुरिया,मुख्य कलाकार: विमल पांडेय, राज यादव, आर. के. श्री, प्रेमम और ज्ञान सिंह ,संपादन (एडिटिंग): राकेश महतो ,कला निर्देशन: इस्माइल इन सभी कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों ने फिल्म को जीवंत और प्रभावशाली बनाने में अहम योगदान दिया है। फिल्म के प्रचारकों में शामिल हैं – सुमन गुप्ता, राम चंदर यादव और प्रकाश जी, जो फिल्म को दर्शकों तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ‘ये है स्वर्ग हमारा’ एक पारिवारिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक फिल्म है, जो हर आयु वर्ग के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह फिल्म भारतीय पारिवारिक मूल्यों, बुजुर्गों के सम्मान और सामाजिक रिश्तों की सुंदर प्रस्तुति है। तो जरूर देखें – ‘ये है स्वर्ग हमारा’, अब आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है!