राजनांदगांव। ग्राम बोदेला में बुधवार शाम कार्यक्रम के दौरान चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे के भीतर 6 नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें से तीन आरोपी तुमडीबोड़ और तीन आरोपी पेटेश्री से गिरफ्तार किए गए। मामले की शुरुआत उस समय हुई जब प्रार्थी जितेंद्र बंजारे (उम्र 27 वर्ष, निवासी सिवनीखुर्द, पुलिस चौकी तुमडीबोड़) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 अगस्त 2025 को शाम करीब 7:30 बजे महाकाल रैली में भाग लेकर बोदेला लौटने के बाद प्रसाद वितरण के समय कुछ नाबालिग लड़कों ने युवराज बंजारे पर हाथ-मुक्कों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पेट में गंभीर चोट लगने से उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 66/25 धारा 194 बीएनएसएस. कायम कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर (अपराध क्रमांक 368/25 धारा 103(1), 192(2) बीएनएस.) विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और अनुविभागीय अधिकारी डोगरगढ़ आशीष कुजाम के निर्देशन में पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप पटेल, तुमडीबोड़ पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। लगातार पतासाजी और पूछताछ में सामने आया कि युवराज की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई। पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने पर सभी 6 नाबालिग आरोपियों को 8 अगस्त 2025 को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर सुरक्षात्मक अभिरक्षा में भेज दिया।