मुंबई। माल एवं सेवा कर (GST) में बड़े बदलावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता की जमकर सराहना करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इन सुधारों से आम नागरिक पर कर का बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
जीएसटी परिषद ने बुधवार को सर्वसम्मति से व्यापक सुधारों को मंजूरी दी। इसके तहत साबुन, साइकिल, टीवी, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी जैसी रोजमर्रा की चीज़ों पर जीएसटी दरें घटाई गईं। अब जीएसटी केवल दो स्लैब — 5% और 18% — में लागू होगा। यह बदलाव नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर से प्रभावी होंगे।
फडणवीस ने क्या कहा?
फडणवीस ने कहा, “ये सुधार प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा हैं। महाराष्ट्र जीएसटी में सबसे अधिक योगदान देने वाला राज्य है और इन सुधारों से मांग, उत्पादन, व्यापार और रोजगार सृजन को गति मिलेगी। कुछ टैक्स स्लैब खत्म कर दिए गए हैं, जिससे आम जनता पर कर का बोझ घटेगा।”
हानिकारक व विलासिता की वस्तुएं महंगी होंगी
नई संरचना में तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, पान मसाला, सिगरेट जैसी हानिकारक वस्तुओं और मीठे, फ्लेवर्ड व कार्बोनेटेड पेय पदार्थों को 40% टैक्स स्लैब में रखा गया है।
इसी तरह पेट्रोल इंजन वाली 1200 सीसी से बड़ी और डीज़ल इंजन वाली 1500 सीसी से बड़ी लग्जरी कारों पर भी 40% टैक्स लगाया जाएगा। इसे “सिन टैक्स” कहा जा रहा है, जिसका उद्देश्य अतिरिक्त राजस्व जुटाने के साथ-साथ इन वस्तुओं के उपभोग को हतोत्साहित करना है।
व्यापक असर
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से एक ओर जहां आम उपभोक्ता राहत महसूस करेंगे, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य व सामाजिक दृष्टि से हानिकारक वस्तुओं के उपभोग पर लगाम लगेगी।