ठाणे। संत ज्ञानेश्वर की 750वीं जयंती के अवसर पर ठाणे महानगरपालिका और संत ज्ञानदेव सेवा मंडल की संयुक्त पहल पर भव्य दिंडी का आयोजन किया गया। इस धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा में ठाणे के नागरिकों और वारकरी मंडलियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
दिंडी संत ज्ञानेश्वर मंदिर, पाचपखाड़ी से प्रारंभ होकर मनपा मुख्यालय, कलावती मंदिर और धर्मवीर आनंद दिघे मार्ग होते हुए पुनः संत ज्ञानेश्वर मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान “ज्ञानोबा-तुकाराम” के गगनभेदी जयकारे और वारकरी मंडलियों के भजन-कीर्तन ने पूरे वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर विधायक संजय केलकर, विधायक निरंजन डावखरे, पूर्व सांसद राजन विचारे, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त उमेश बिरारी, जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र मांजरेकर सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। संत ज्ञानदेव सेवा मंडल के अजीत मराठे, पूर्व उपमहापौर एड. सुभाष काले, अभय मराठे, मधुकर घोलप, अशोक घोलप भी शामिल हुए।
दिंडी जब मनपा मुख्यालय पहुंची, तब वारकरी मंडलियों ने पारंपरिक वादन के साथ रिंग प्रदर्शन कर उत्सव की शोभा बढ़ाई। समापन पर संत ज्ञानेश्वर महाराज की आरती और सामूहिक भजन के साथ भक्तिमय वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ।