सत्य पर अडिग रहो, दुख से न घबराओ : शंकराचार्य का प्रेरक संदेश
मुंबई, बोरीवली स्थित कोराकेंद्र ग्राउंड पर चल रहे चातुर्मास्य महामहोत्सव में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के दर्शन व आशीर्वाद लेने पहुंचे फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां। सुप्रसिद्ध नृत्यांगना व अभिनेत्री सुधाचंद्रन, ‘गदर’ फिल्म की अभिनेत्री सिमरन कौर तथा श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्यों ने जगद्गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर शंकराचार्य जी ने कहा, “जीवन में जब भी दु:ख आए तो घबराना नहीं चाहिए। सत्य पर अडिग रहना चाहिए, क्योंकि अंततः सत्य की ही विजय होती है।” कोराकेंद्र ग्राउंड पर 108 कुंडों में जारी 33 करोड़ गांव प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। देशभर से आए गुरुकुलम के विद्यार्थी वैदिक क्रियाओं व मंत्रोच्चार से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रहे हैं।
वर्धांति महोत्सव के अंतर्गत आदि शंकराचार्य जी की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया, जिसे आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु पूजा पंडाल में स्थापित किया गया है। आयोजकों ने मुंबईवासियों से इस ऐतिहासिक धार्मिक अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
श्रावण मास में प्रतिदिन रुद्राभिषेक के अवसर भी आमजनों के लिए खुले हैं।