*पी.वी.आनंदपद्मनाभन**
क्राइम ब्रांच की टीम ने दो दलाल के चंगुल से तीन पीडीत लडकीयो को देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू किया**आज भाईंदर वेस्ट AHTC (क्राइम ब्रांच ) के सीनीयर PI समीर अहिराव सर को गुप्त सूचना मिली थी की, मीरा रोड ईस्ट, काशीमीरा पोलिस स्टेशन की हद में दहीसर चेकनाका, ठाकुर मॉल के पास एजेंट ऑनलाइन ग्राहकों से संपर्क करने के बाद , ग्राहकों के मोबाईल व्हाट्सअप पर पीडीत लडकियो के फोटो भेजकर देहव्यापार के लिये लडकीया सप्लाई करने के लिए आने वाले है**फिर AHTC (क्राइम ब्रांच ) के सीनीयर PI समीर अहिराव सर और AHTC की टीम ने दहीसर चेकनाका, ठाकुर मॉल के पास बोगस ग्राहक और पंच को भेजकर ट्रैप लगाकर छापा मारा क्राइम ब्रांच की टीम ने छापे में दो दलालो को हिरासत में लेकर उक्त दोनों दलालो के चंगुल से 3 पीडित लडकीयो को देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू किया**गिरफ्तार 2 आरोपी और 5 मास्टर माइंड वांटेड आरोपी ऑनलाइन गोवा, दमन, लोनावला,मुंबई, ठाणे , मीरा _भाईदर की लॉजिंग बोर्डिंग में ग्राहकों को पीडीत लडकीयो के फोटो भेजकर स्विफ्ट फोर व्हीलर गाड़ी और अन्य फॉर व्हीलर गाडी से विगत 5/6 सालो से देहव्यापार के लिए लडकीया सप्लाई करने का घिनौना कारोबार चला रहै थे**दलाल ग्राहकों को लडकिया सप्लाई करने के लिए स्विफ्ट फॉर व्हीलर गाडी यूज करते थे वो गाड़ी भी क्राइम ब्रांच की टीम ने जब्त की हे और कितनी फॉर व्हीलर गाड़िया हे जिससे दलाल लडकीया सप्लाई करते थे उसकी भी जांच पड़ताल क्राइम ब्रांच की टीम कर रही हे**5 वांटेड मास्टर माइंड आरोपी पीडीत लडकिया गुजरात, पश्चिम बंगाल और उतरप्रदेश ओर अन्य राज्यों से किस_ किस एजेंट के द्वारा मंगाते थे व कितनी लडकीयो को अभी तक वैश्याव्यवसाय में धकेला हे वो भी क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल कर रही हैं*!*गिरफ्तार ओर वांटेड आरोपी पीडीत लडकियो को मुंबई और अन्य ठिकानो पर कौन-कौन से लॉजिंग बोर्डिंग में ग्राहकों को लड़कियां भेजते थे और इस ऑनलाइन सेक्स रैकेट में कितने एजेंट लिप्त है उसकी भी जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है!**अब AHTC (क्राइम ब्रांच ) की टीम 2 गिरफ्तार ओर पांच वांटेड एजेंटो के उपर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और पीटा एक्ट 4,5 के तहत कानूनी कारवाई और 3 पीडीत लडकीयो को महिला सुधारगृह में भेजने की कानूनी प्रक्रिया कर रही है*! *इस तरह इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड करके कानूनी कारवाई MBVV आयुक्तालय के वरीष्ठ अधिकारियो और क्राइम ब्रांच के DCP अविनाश अंबुरे सर और ACP मदन बल्लाल सर के मार्गदर्शन में AHTC भाईंदर वेस्ट के सीनीयर PI समीर अहिराव सर,ASI उमेश पाटील रामचंद्र पाटील, शिवाजी पाटील, HC किशोर पाटील,सम्राट गावडे , PC किशोर शिंदे , चेतन राजपुत और AHTC भाईंदर वेस्ट की टीम ने सयुंक्त रूप से की*